छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पांच लाख रुपए का एक इनामी माओवादी मारा गया है। वहीं, एक अन्य माओवादी के घायल होने की खबर है।
नक्सल ऑपरेशन के डीएसपी आर.के. मिश्रा ने बताया कि धमतरी-गरियाबंद जिले के सरहदी क्षेत्र में माओवादियों के एकत्र होने की सूचना मिलने पर धमतरी और गरियाबंद पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान भैंसामुड़ा के जंगल में पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियां ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक माओवादी मारा गया, जिसका शव बरामद कर लिया गया है।
मारे गए माओवादी की शिनाख्त मंगल मड़काम उर्फ अशोक के रूप में हुई है। यह माओवादी बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम करका का रहने वाला था। घटनास्थल से पुलिस ने एक रायफल, माओवादी वर्दी और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं।
Site Admin | मई 12, 2024 8:42 अपराह्न
धमतरी जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पांच लाख रुपए का एक इनामी माओवादी मारा गया
