धमतरी जिले के सलोनी गांव में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दो छात्रों को हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया। इनमें से एक छात्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से घायल दूसरे छात्र ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक छात्रों में से कक्षा छठवीं और दूसरा सातवीं का विद्यार्थी था। घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मथुरा चौक से मोहदी जाने वाली सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
वहीं, रायगढ़ जिले के रुड़ूकेरा गांव में ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।