धमतरी जिले के रविशंकर सागर गंगरेल बांध में पांच और छह अक्टूबर को जल-जगार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के तहत मैराथन दौड़, नवरात्रि मेला, कॉर्निवॉल, रूद्राभिषेक, इन्टरनेशनल कॉन्फ्रेंस, कबाड़ से जुगाड़ और मानव वन में एडवेंचर सहित अनेक गतिविधियां होंगी। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जल-जगार महोत्सव में भाग लेने के लिए जिले और प्रदेशवासियों से अपील की है।
छह अक्टूबर को होने जा रहा हाफ मैराथन तीन श्रेणियों में आयोजित होगा, इसमें गंगरेल हाफ मैराथन, एन्डुरन्स रन और वॉकेथॉन शामिल हैं। इसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी कल पच्चीस सितम्बर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।