मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 7:43 अपराह्न

printer

धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में आयोजित दो दिवसीय जल जगार महोत्सव का समापन

छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में आयोजित दो दिवसीय जल जगार महोत्सव का आज रात समापन होगा। जल जगार महोत्सव के तहत आज सुबह हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। यह मैराथन तीन श्रेणियों में आयोजित की गई। इनमें गंगरेल हाफ मैराथन, एन्डुरन्स रन और वॉकेथॉन शामिल थे।  
जल जगार महोत्सव के दूसरे दिन आज रायपुर सहित प्रदेशभर के प्रतिभागी जल ओलंपिक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कयाकिंग, स्वींमिंग, बनाना राईड, फ्री स्टाईल स्वीमिंग, फ्लैग् रैन, थ्रो-रो और रिवर क्रॉसिंग जैसे खेलों में हिस्सा लिया।

महोत्सव के तहत आज जल सभा का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रदेशभर के महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं जल असेंबली में शामिल हुए। इस दौरान जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, मानवीय सभ्यता और संस्कृति में जल की भूमिका, संकट और भविष्य की दिशा पर चर्चा की गई।