धमतरी जिले के बेलरगांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है। इनमें दो सगी बहनें भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार ये बच्चियां तालाब में नहाने के लिए गई थी, इसी दौरान नहाते समय एक बच्ची डूबने लगी, जिसे बचाने के दौरान दो और बच्चियां भी उसके साथ डूब गईं।
सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर सिहावा पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नगरी शासकीय अस्पताल भेज दिया। बच्चियों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है।
इधर, मोहला-मानपुर जिले के अड़जाल गांव और राष्ट्रीय राजमार्ग में माल्हर मोड़ के पास हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई।