मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 5, 2024 7:42 अपराह्न

printer

धमतरी जिले के ग्राम कन्हारपुरी में तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने शुभारंभ किया

जल जगार अभियान के तहत आज धमतरी जिले के ग्राम कन्हारपुरी में रेलवे विभाग द्वारा साढ़े पांच एकड़ क्षेत्र में बनाए जाने वाले तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि जिले में भू-जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है, ऐसे में रेलवे द्वारा तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य कराने से जल संरक्षण में सहयोग मिलेगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे धान के बदले कम पानी वाले फसलें जैसे – दलहन और तिलहन लें।
इस मौके पर रेलवे बोर्ड के अधिकारी सूरज प्रसाद ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम कन्हारपुरी गांव को एक सुन्दर तालाब दे सकें, लेकिन इसे संभालना सबकी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने बताया कि साढ़े पांच एकड़ में बन रहे इस तालाब के किनारे पौधों का रोपण भी किया जाएगा। इस अवसर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग, रूफटॉप स्ट्रक्चर और वेस्ट वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी दी गई।