धनबाद में लंबे समय बाद कोरोना का मामला सामने आया है। जिले के एक बीसीसीएल कर्मी को कैंसर के लक्षण के बाद कोलकाता में भर्ती कराया गया था, जहां कोविड जांच में वह पॉजिटिव पाए गए। धनबाद के सिविल सर्जन डा. सीबी प्रतापन ने इसकी पुष्टि की है। इधर, महामारी रोग नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि मरीज में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इसके साथ ही मरीज की ट्रेसिंग शुरू कर दी गयी है।
Site Admin | अप्रैल 26, 2024 8:44 अपराह्न
धनबाद में लंबे समय बाद कोरोना का मामला सामने आया
