धनबाद में पोस्टल बैलेट से बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग शुरू हो गयी है । होम वोटिंग के लिए धनबाद जिले में कुल 216 मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। कल भी होम वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी । इधर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा चलाये जा रहे पांच दिवसीय विशेष मतदाता जागरूकता अभियान के चौथे दिन आज स्थानीय बी.एस.एस. बालिका उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Site Admin | मई 17, 2024 8:29 अपराह्न
धनबाद में पोस्टल बैलेट से बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग शुरू हो गयी है
