मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2025 9:54 अपराह्न

printer

धनबाद में झरिया मास्टर प्लान की प्रगति को लेकर भारत सरकार की चार सदस्यीय केंद्रीय टीम की बैठक

धनबाद में आज झरिया मास्टर प्लान की प्रगति को लेकर भारत सरकार की चार सदस्यीय केंद्रीय टीम के साथ उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में डायरेक्टर एमओआरडी राजेश्वरी एसएम, एमएसएमई के मिलिंद रामटेके, एमएसडीई के वी.एस. अरविंद और एमओसी के बीके ठाकुर शामिल हुए। इस दौरान  प्लान की अद्यतन स्थिति और बेलगड़िया टाउनशिप के विकास कार्यों की जानकारी दी गई। केंद्र सरकार की टीम ने टाउनशिप में रह रहे लोगों, विशेषकर महिलाओं के कौशल विकास और स्वरोजगार पर जोर देते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। टीम ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण देकर लाभान्वित करने और आवश्यकता अनुसार नए प्रशिक्षण केंद्र खोलने की सलाह दी।