स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि धनबाद में जल्द ही सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर 500 बेड की क्षमता वाला एक नया मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रथम चरण में राज्य भर में पांच नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करने जा रही है। मंत्री धनबाद में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।