मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2024 8:50 अपराह्न

printer

धनबाद में चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए आज जिला प्रशासन ने विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई

धनबाद में चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए आज जिला प्रशासन ने विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई। इसके तहत मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क बसों का परिचालन विभिन्न चौक-चौराहों से किया गया। इसके अलावा गली-मोहल्लों में निःशुल्क ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई थी, जिसके माध्यम से बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को मतदान केंद्रों तक आने-जाने में सहूलियत हुई। इधर, गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी, जिससे आम लोगों ने भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, राजधानी रांची के कांके रोड स्थित जवाहर नगर में एक बूथ पर कड़ी धूप के कारण मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने पुलिस लाइन से शामियाना मंगवाकर बूथ पर लगवाया।