मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 5:27 अपराह्न

printer

धनबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत

धनबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में कल रात हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना लोहारबरवा क्षेत्र में घटी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार सवार पांचों युवक घटनास्थल के आसपास के ही रहने वाले थे। रात करीब 11 बजे वह अपनी कार से रॉन्ग साइड से जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।