धनबाद जिले में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत 5 रूट निर्धारित किए गए हैं। लोगों को योजना की जानकारी देने के लिए कल शाम जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर चंद्रिका द्विवेदी ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं आज बरटांड़ स्थित बस स्टैंड में सहायता केंद्र की शुरुआत की जाएगी।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत बीआईटी सिंदरी से पंचेत, धनबाद से सिमुलदोने, कोल्हर मोड़ से चिरकुंडा, झरिया 4 नंबर से चंद्रपुरा और सर्रा से धनबाद बस का परिचालन किया जाएगा।