मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 10:01 अपराह्न

printer

धनबाद जिले के झरिया में अग्नि प्रभावित इलाके के दो मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया

धनबाद जिले के झरिया में अग्नि प्रभावित इलाके के दो मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है। जिले की उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया  बूथ संख्या 225 औऱ 226 अग्नि एवं धंसान प्रभावित इलाके में थे, इस वजह से इन दोनों मतदान केंद्रों को डीएवी हाई स्कूल में स्थानांतरित करने का निर्णय़ लिया गया।