धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थकों और रैयतों के बीच हिंसक झड़प में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर बोकारो रेंज के आईजी राज माइकल, डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा, डीसी माधवी मिश्रा और विधायक जयराम महतो अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। आईजी ने कहा कि धर्माबांध ओपी क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। घटना का जायजा लेने के लिए एसडीपीओ गए थे। इस दौरान पीछे से पत्थरबाजी की गई, जिससे वे घायल हो गये।
Site Admin | जनवरी 10, 2025 5:09 अपराह्न
धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में हिंसक झड़प में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल
