धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी पंडाल में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन होने पर डीजे जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित पूजा समिति के लाइसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा। इधर, हजारीबाग जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि शांतिपूर्वक दुर्गापूजा संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि पसोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Site Admin | अक्टूबर 8, 2024 7:51 अपराह्न
धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी पंडाल में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध