अक्टूबर 8, 2024 7:51 अपराह्न

printer

धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी पंडाल में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध

धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी पंडाल में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन होने पर डीजे जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित पूजा समिति के लाइसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा। इधरहजारीबाग जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि शांतिपूर्वक दुर्गापूजा संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि पसोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।