अमरीका, दक्षिण कोरिया के साथ अपने व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए उत्सुक है। दोनों देश इस समझौते के लिए आपसी मतभेद दूर करने के प्रयास कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया जैसे ही उचित प्रतिबद्धताओं पर सहमत होता है, तो अमरीका उसके साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे देगा।।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के बीच ग्योंगजू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में बैठक होने की संभावना है। यह सम्मेलन 31 अक्टूबर से पहली नवम्बर तक आयोजित होने वाला है। अमरीकी अधिकारी ने दक्षिण कोरिया के साथ जहाज निर्माण में सहयोग बढ़ाने के लिए ट्रम्प प्रशासन की इच्छा व्यक्त की है।