मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 4, 2025 12:58 अपराह्न

printer

विश्व सामाजिक विकास शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया

श्रम और रोजगार तथा युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज से कतर के दौरे पर हैं। वे दोहा में आयोजित तीन दिवसीय विश्व सामाजिक विकास शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्‍करण में भाग लेंगे। डॉ. मांडविया उद्घाटन सत्र में भारत की तरफ से राष्ट्रीय वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे और दोहा राजनीतिक घोषणापत्र को स्‍वीकार करने में वैश्विक नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे।

 

केंद्रीय मंत्री मांडविया वे इस अवसर पर भारत के समावेशी और डिजिटल रूप से सक्षम विकास मॉडल का विशेष उल्‍लेख करेंगे, जो सम्मान के साथ कार्य करने और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देता है। उनका उच्च-स्तरीय गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है, जिसका विषय है- “सामाजिक विकास के तीन स्तंभों को सशक्त करना – गरीबी उन्मूलन, पूर्ण और उत्पादक रोजगार तथा सभी के लिए सम्मानजनक कार्य और सामाजिक समावेशन”।

 

डॉ. मांडविया पांच नवंबर को नीति आयोग द्वारा आयोजित विशेष सत्र “गरीबी से मुक्ति के मार्ग: प्रत्‍येक व्यक्ति को सशक्त बनाने में भारत का अनुभव” में शामिल होंगे। इस सत्र में भारत की गरीबी उन्मूलन रणनीतियों, स्वयं सहायता समूहों और सहकारी समितियों द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण तथा सामाजिक सुरक्षा में हुई उल्लेखनीय प्रगति को दर्शाया जाएगा। वे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के “सामाजिक न्याय के लिए वैश्विक गठबंधन” पर मंत्रिस्तरीय कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

 

डॉ. मांडविया कतर, रोमानिया, मॉरीशस और यूरोपीय संघ के अपने समकक्षों से वार्ता करेंगे। वे अंतर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक तथा संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। इस पहल से श्रम गतिशीलता, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा और रोजगार सृजन के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ने की आशा है। डॉ. मांडविया भारत के राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे, जो नौकरी के इच्‍छुक लोगों और नियोक्ताओं के बीच समावेशी श्रम बाजार पहुंच को बढ़ावा देता है। वे कतर के एस्पायर ज़ोन कॉम्प्लेक्स का दौरा करेंगे और खेल प्रबंधन तथा युवा जुड़ाव में सहयोग की संभावनाओं को तलाशेंगे।