लद्दाख में पीएम श्री योजना और नई शिक्षा नीति, 2020 के तहत दूरदराज़ सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षा और सांस्कृतिक शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। द्रास स्थित पीएम श्री उच्च विद्यालय थसगम में कल सामुदायिक भागीदारी के साथ एक जातीय भोजन महोत्सव का आयोजन किया गया। छात्रों ने शिना व्यंजनों, पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों, और स्थानीय विरासत की भावना को दर्शाते हुए जातीय वेशभूषा रैंप वॉक के माध्यम से लद्दाख की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया।
Site Admin | अक्टूबर 24, 2025 10:22 पूर्वाह्न
द्रास स्थित पीएम श्री उच्च विद्यालय थसगम में सामुदायिक भागीदारी के साथ किया गया जातीय भोजन महोत्सव का आयोजन