प्रदेश में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हल्द्वानी में रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास आज सुबह भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उधर, हरिद्वार जिले के रुड़की और ज्वालापुर थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि एक घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।