नवम्बर 2, 2024 7:11 अपराह्न

printer

दो सड़क दुर्घटनाओं में दो की मृत्यु, 11 घायल

चंपावत जिले के लोहाघाट में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

 

चंपावत से हमारे क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने बताया कि वाहन पाटी से लोहाघाट की ओर आ रहा था। वहीं, अल्मोड़ा के रानीखेत-सोमेश्वर मार्ग पर कल देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।