मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 9:01 अपराह्न

printer

दो-दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने महराजगंज जिले में नौ सौ चालीस करोड़ रुपये की पांच सौ पांच विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विकासपरक सोच के कारण आज देश विकास के पथ पर अग्रसर है। केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है । विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात महराजगंज जनपद को भी प्राप्त हुई है ।

 

मुख्यमंत्री ने चैक बाजार में योगी गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी गंभीरनाथ जी योग परम्परा के वाहक थे और चैक बाजार से उनका गहरा जुड़ाव था। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चैधरी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

 

मुख्यमंत्री ने चैक बाजार नगर पंचायत कार्यालय और पीपीपी मॉडल पर महराजगंज जिले में बने केएमसी मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन किया । साथ ही उन्होंने नौ करोड़ पचपन लाख रूपये की लागत से निर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। इसके बाद गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । वह कल गोरखपुर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।