अक्टूबर 8, 2024 9:48 पूर्वाह्न

printer

दो दिवसीय दौरे पर कल शाम वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर कल शाम वाराणसी पहुंचे। वहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीस अक्टूबर को प्रस्तावित दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियों की भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिगरा स्थित भारत सेवा आश्रम गये और वहां आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वावलंबी महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की एक मजबूत ताकत बनकर उभरा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला