अक्टूबर 26, 2025 12:47 अपराह्न

printer

दो दिन की यात्रा पर सेशेल्स रवाना हुए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन दो दिन की यात्रा पर सेशेल्स रवाना हो गए हैं। वे सेशेल्स के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे डॉ. हर्मिनी को भारत की ओर से शुभकामनाएँ देंगे और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और दीर्घकालिक संबंधों की पुष्टि करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सेशेल्स भारत के विज़न ‘महासागर’ के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण साझेदार है। इस यात्रा से सेशेल्स के साथ साझेदारी मज़बूत करने और इसका विस्‍तार करने के प्रति भारत की गहरी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।