दोहा में एशिया कप बास्केटबॉल क्वालीफायर के दूसरे दौर के अपने अंतिम ग्रुप मैच में कल भारत को कतर से 61-81 से हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद, भारत सात अंकों के साथ अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा। इससे पहले, भारतीय टीम ने अपने पिछले ग्रुप ई के मैच में कजाकिस्तान को 88-69 से हराया था।
तीसरे स्थान के साथ भारत अब शेष चार स्थानों के लिए एक अलग क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में खेलेगा। यह टूर्नामेंट इस वर्ष अगस्त में सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा।