अरब और मुस्लिम नेताओं ने कतर की राजधानी दोहा में कल आपात बैठक के बाद इस्राइल के साथ संबंधों की समीक्षा की बात कही है। पिछले सप्ताह दोहा में हमास नेताओं पर भीषण हमले के बाद मुस्लिम जगत के नेताओं की यह बैठक हुई। कतर ने गाज़ा संघर्ष विराम प्रस्ताव पर बातचीत के लिए हमास नेताओं को दोहा आमंत्रित किया था।
अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन के करीब साठ सदस्य देशों के संयुक्त सत्र में दोहा में इस्राइली हमले के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की गई। बैठक में संयुक्त बयान में सभी सदस्य देशों से इस्राइल के खिलाफ सभी संभावित कानूनी और प्रभावी कदम उठाने की अपील की गयी ताकि फिलिस्तीन के खिलाफ इस्राइली कार्रवाई रोकी जा सके। बैठक में इस्राइल के साथ राजनयिक और आर्थिक संबंधों की समीक्षा करने और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने का भी आह्वान किया गया।
इस बीच, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इस्राइल कतर पर फिर हमला नहीं करेगा। येरूशलम में अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ बैठक में श्री नेतन्याहू के हमले रोकने पर कोई स्पष्ट वादा न करने के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने यह बयान दिया है।