दोहा में आज अरब-इस्लामिक देशों के नेता इस्राइल के हाल में किये गए हमले पर संभावित संयुक्त प्रतिक्रिया के बारे में चर्चा करेंगे। इस हमले में हमास के पाँच सदस्यों और कतर के एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई थी। इस बैठक में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी भाग लेंगे। तुर्की के राष्ट्रपति रिचैप तैयप एर्दोआन भी दोहा जा रहे हैं, लेकिन बैठक में उनकी उपस्थिति की पुष्टि नहीं हुई है।
बैठक से पहले, कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने इस्राइल की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस हमले को आतंकवाद बताते हुए चेतावनी दी कि यह गाजा में युद्धविराम के लिए मध्यस्थता के प्रयासों को कमजोर करेगा। अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घीत ने भी इस्राइल की आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि इस तरह के हमलों की अनदेखी करने से और अधिक हिंसा को बढ़ावा मिलेगा।
इस बीच, इस्राइस के प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू ने हमले का बचाव करते हुए कहा कि कतर में हमास नेता युद्धविराम के प्रयासों और इस्राइली बंधकों की रिहाई में बाधा डाल रहे हैं। हमास ने इस बैठक से युद्ध पर एकीकृत और निर्णायक रुख सामने आने का संभावना व्यक्त की है।