घरेलू शेयर बाजार सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, आज दोपहर के कारोबार में शून्य दशमलव तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 290 अंक बढ़कर 82 हजार 671 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंस का निफ्टी 87 अंक बढ़कर 25 हजार 326 पर कारोबार कर रहा था।
रुपया डॉलर के मुकाबले आज 23 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत 87 दशमलव आठ दो रुपए हुई।