देहरादून स्थित राजभवन में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने लोगों से स्वच्छता को अपनी जीवन शैली में लाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने 5 सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया। उधर, जोशीमठ में ‘‘मेरा स्वच्छ शहर, श्रेष्ठ पर्यटन केंद्र’’ विषय पर विशेष स्वच्छता अभियान के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। वहीं, केदारनाथ धाम में भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत मंदिर परिसर, मंदाकिनी और सरस्वती नदी के घाटों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 30 किलो प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया गया।
News On AIR | सितम्बर 27, 2023 6:20 अपराह्न | विश्व पर्यटन दिवस देहरादून सेवा पखवाड़ा
देहरादून स्थित राजभवन में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया गया
