देहरादून स्थित नगर निगम परिसर में खाली पड़ी भूमि पर स्वचालित/मैकेनाइज्ड पार्किंग शुरू की जाएगी। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम के कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान ये बात कही। उन्होंने अधिकारियों के साथ नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण, पार्किंग व्यवस्था, नगर निगम से संबंधित अन्य समस्याओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कूड़ा निस्तारण की समस्या के ठोस कार्ययोजना के तहत समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर नंबर जारी किए। नगर निगम से संबंधित शिकायतों के लिए लैंडलाइन नंबर 0135 26 52 571, मोबाइल नंबर 90 84 67 73 55 या 92 59 41 23 40 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कूड़ा निस्तारण के लिए अनुबन्धित संस्थाओं की कार्य प्रगति न पाए जाने अनुबन्ध निरस्त करने की बात भी कही।
 
									 
						