मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 20, 2024 8:17 अपराह्न

printer

देहरादून स्थित दून पुस्तकालय और शोध केंद्र में बच्चों के लिए बाल अनुभाग की शुरुआत की गयी

देहरादून स्थित दून पुस्तकालय और शोध केंद्र में बच्चों के लिए बाल अनुभाग की शुरुआत की गयी है। कार्यक्रम सहयोगी चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि बाल पुस्तकालय में बच्चों के साहित्य का व्यापक संग्रह किया जा रहा है। पुस्तकालय में वर्तमान में हिंदी, अंग्रेजी भाषा के साथ ही गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी बोलियों में प्रकाशित करीब एक हजार बाल साहित्य का संग्रह है।

 

उन्होंने बच्चों में किताबों के प्रति प्रेम पैदा करने के साथ ही कहानी सुनाने, फिल्म दिखाने और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को लगातार प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। बाल पुस्तकालय सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार को खुला रहेगा।