देहरादून स्थित श्री दरबार साहिब में कल बड़ी संख्या में संगतें और श्रद्धालु पहुंचे। रात के समय दूधिया रोशनी में दरबार साहिब की आभा देखते ही बन रही थी। दरबार के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने संगतों को दर्शन दिए और आशीर्वाद दिया।
महंत देवेन्द्र दास महाराज ने संगतों को झंडे जी के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व से अवगत कराया। आज से नई संगतों को नामदान और गुरुमंत्र दिया जाएगा। परंपरा के अनुसार श्री झंडे जी के आरोहण से पूर्व और बाद में गुरु मंत्र दिया जाता है।
गौरतलब है कि दरबार साहिब स्थित पवित्र सरोवर में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। सरोवर के जीर्णाद्धार के बाद अब यह और भी खूबसूरत हो गया है। इस बीच, मेला आयोजन स्थल पर 42 सीसीटीवी और 25 अग्निशामक यंत्र लगाए गए हैं।
35 वर्दीधारी सुरक्षा गार्ड्स और 500 स्वयंसेवक मेला व्यवस्था और अनुशासन का ध्यान रख रहे हैं।