नवम्बर 27, 2024 3:12 अपराह्न

printer

देहरादून शहर में स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीः जिलाधिकारी

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि शहर में कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगम कार्यालय सभागार में शहर की सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर हुई  बैठक में जिलाधिकारी ने कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही करने वाली कंपनियों को सख्त चेतावनी दी।

 

जिलाधिकारी ने शहर में स्वच्छता व कूड़ा उठान का काम कर रही कंपनियों को अनुबंध की शर्तों के अनुसार अपने संसाधन बढ़ाने या मौजूदा संसाधनों से दोहरी ड्यूटी करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कंपनियों को अनुबंध के अनुसार ही काम करना होगा श्री बंसल ने कहा कि 15 दिन के भीतर सुधार न होने पर 53 वार्डों के लिए नई टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान ज़िलाधिकारी ने सफाई कंपनियों के भुगतान बढ़ाने के अनुरोध पर नगर निगम अधिकारियों को विधिक रूप से प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

 

बैठक में प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा में अधिकारियों ने बताया कि एक अक्टूबर से अब तक शहर में 26 हजार 852 स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की गई है। इसमें कंट्रोल रूम और सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त चार हजार से अधिक शिकायतों का समाधान भी शामिल है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला