देहरादून शहर में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। यूपीसीएल द्वारा ए०डी०बी० परियोजना के तहत देहरादून शहर के मुख्य मार्गों की उपरिगामी विद्युत लाईनों को भूमिगत करने का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। वर्तमान में योजना के तहत राजधानी में 33 किलोवाट की लगभग 92 किलोमीटर, 11 किलोवाट की 230 किलोमीटर और लो टेंशन की 608 किलोमीटर लाइनों को भूमिगत किया जा रहा है। इसके लिए शहर को तीन लॉट में बांटा गया है और वर्तमान में सभी लॉट के सर्वे का काम पूरा होने के बाद विद्युत लाईनों को भूमिगत करने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भूमिगत लाईन बिछाने से बिजली आपूर्ति पर आंधी और तेज़ बारिश का प्रभाव कम होता है, जिससे आउटेज कम होते हैं और रखरखाव की लागत कम होती है। भूमिगत केबल्स को बेहतर इन्सुलेशन और कम प्रतिरोध के साथ डिज़ाइन किया जा सकता है जिससे ओवरहेड लाइनों की तुलना में ऊर्जा हानियों को कम किया जा सकता है। साथ ही भूमिगत केबल्स के साथ बिजली के खतरों जैसे इलेक्ट्रोक्यूशन और गिरी हुई पावर लाइनों से होने वाली आग का जोखिम भी काफी कम हो जाता है।