जनवरी 17, 2025 1:08 अपराह्न

printer

देहरादून शहर के 11 प्रमुख स्थानों पर लगेगी नई ट्रैफिक लाइट

  
देहरादून की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा मानकों को नया रूप देने की दिशा में जिला प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शहर के 11 प्रमुख स्थानों पर नई ट्रैफिक लाइट लगाने का काम अगले महीने से शुरू होगा। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही, पुलिस विभाग के सीसीटीवी कैमरों को स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। वर्षों से लंबित इस कार्य के लिए जिलाधिकारी ने फंड की व्यवस्था की है और परियोजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, पलटन बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में 22 नए सीसीटीवी लगाए गए हैं। सड़क सुरक्षा समिति की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। जिलाधिकारी ने शहर की सड़कों को अधिक सुरक्षित और आकर्षक बनाने के लिए सौंदर्यीकरण और सुधार कार्यों को प्राथमिकता दी है। प्रशासन ने त्वरित प्रक्रिया दलों (क्यूआरटी) का भी गठन किया है, जो सड़कों पर निगरानी रखेगी और सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करेगी।