राज्य विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा है कि देहरादून और भराड़ीसैंण विधानसभा में पेपरलेस सत्र की कार्यवाही की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि देहरादून विधानसभा में ई-नेवा का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में कार्य अभी गतिमान है, जो शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि इस बार सत्र देहरादून में ही आयोजित किया जाए।