मई 31, 2024 6:47 अपराह्न

printer

देहरादून में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

अदालतों में बढ़ते मुकदमों को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायाल के आदेशानुसार आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक देहरादून में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उन विवादों का निपटारा किया जाएगा जो आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निपट सकते हैं। जिले की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीमा डुंगराकोटी ने कहा है कि लोक अदालत में सुनवाई के लिए 28 जुलाई से पहले पंजीकरण करा लें।