दिसम्बर 4, 2024 1:25 अपराह्न

printer

देहरादून में 12 दिसंबर से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो

 

देहरादून में आगामी 12 से 15 दिसंबर के बीच 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो-2024 का आयोजन किया जाएगा। इसमें 40 से अधिक देशों के विशेषज्ञों सहित छह हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। आयोजन में आयुर्वेद, योग, यूनानी और होम्योपैथी जैसी परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों को लोकप्रिय बनाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आयुष मंत्रालय के सहयोग से देहरादून के परेड मैदान में होने जा रहे आरोग्य एक्सपो में आम लोगों के लिए मुफ्त आयुष क्लीनिक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मधुमेह, महिला और बाल स्वास्थ्य, वृद्धावस्था, न्यूरोलॉजी, आंकोलॉजी और प्रिवेंटिव कॉर्डियोलॉजी पर निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।