दिसम्बर 9, 2024 6:06 अपराह्न

printer

देहरादून में सड़क मरम्मत के कार्यों में आई तेजी

यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है। इसी क्रम में देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने घंटाघर, राजपुर रोड समेत अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सड़क सुधारीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

 

जिला प्रशासन के अनुसार सड़कों पर स्पीड ब्रेकर, जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन और डिवाइडर नवीनीकरण का काम प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षित सड़क, सुगम यातायात अभियान का उद्देश्य न केवल यातायात को सुव्यवस्थित करना है, बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाकर नागरिकों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव देना भी है।