जुलाई 5, 2025 11:22 पूर्वाह्न

printer

देहरादून में ‘स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह 2025 आयोजित; राज्य के 26 उत्कृष्ट चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

देहरादून के आईआरडीटी ऑडिटोरियम में ‘स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह 2025‘ का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यभर के 26 उत्कृष्ट चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म और टेलीमेडिसिन जैसी पहलों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भौगोलिक चुनौतियों से भरे उत्तराखंड जैसे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म, ई-हॉस्पिटल मैनेजमेंट, और टेलीमेडिसिन जैसी पहलों की अत्यधिक आवश्यकता है और इसके क्रियान्वयन में डॉक्टरों की भागीदारी अहम है।

 
कार्यक्रम में निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा और व्यवहार में संतुलन जरूरी है और सम्मानित हुए डॉक्टर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला