दिसम्बर 9, 2024 5:51 अपराह्न

printer

देहरादून में स्मार्ट सिटी के अधिकतर कार्य हुए पूरे

देहरादून में स्मार्ट सिटी के अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना की बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने शेष बचे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने शहर को आकर्षक पेंटिंग से सजाने के लिए बजट को भी मंजूरी दी।

 

इसके अलावा जिलाधिकारी ने शहर में स्मार्ट शौचालयों को खोलने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग को सभी कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ने के निर्देश दिए।