मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 5:06 अपराह्न

printer

देहरादून में स्मार्ट सिटी के अधिकांश काम हुए पूरे

 

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी देहरादून में अधिकांश कार्य लगभग पूरे हो गए हैं। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल ने देहरादून विधानभवन में इस संबंध में आयोजित बैठक की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत क्रैश बिल्डिंग, मॉर्डन दून लाइब्रेरी, स्मार्ट वॉटर एटीएम, परेड ग्राउंड रिनोवेशन, जल निकासी और स्मार्ट रोड सहित 19 कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि देर से शुरू हुए ग्रीन बिल्डिंग का काम गतिमान है। उन्होंने बताया कि अगले साल अक्टूबर माह तक ग्रीन बिल्डिंग का कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा। डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के शेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला