अक्टूबर 10, 2024 3:16 अपराह्न

printer

देहरादून में समग्र शिक्षा और एससीईआरटी उत्तराखंड की ओर से राज्य स्तरीय उल्लास मेले का आयोजन

देहरादून में समग्र शिक्षा और एससीईआरटी उत्तराखंड की ओर से उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय उल्लास मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक झरना कमठान ने महिलाओं को, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अधिक-से अधिक संख्या में साक्षर करने के लिए जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बाल चौपाल लगाकर कठपुतली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साक्षरता को बढ़ाने के प्रयास किए जांए। कार्यक्रम में सभी नव साक्षर और स्वयं सेवियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला