देहरादून में समग्र शिक्षा और एससीईआरटी उत्तराखंड की ओर से उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय उल्लास मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक झरना कमठान ने महिलाओं को, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अधिक-से अधिक संख्या में साक्षर करने के लिए जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बाल चौपाल लगाकर कठपुतली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साक्षरता को बढ़ाने के प्रयास किए जांए। कार्यक्रम में सभी नव साक्षर और स्वयं सेवियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
Site Admin | अक्टूबर 10, 2024 3:16 अपराह्न
देहरादून में समग्र शिक्षा और एससीईआरटी उत्तराखंड की ओर से राज्य स्तरीय उल्लास मेले का आयोजन