मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 12, 2024 2:19 अपराह्न

printer

देहरादून में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो-2024 शुरू

देहरादून में आज से विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो-2024 शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के परेड मैदान में इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सम्मेलन आयुर्वेद के क्षेत्र में परस्पर ज्ञान और सहयोग के अवसरों को सृजित करेगा। इससे आयुर्वेद के क्षेत्र में शोध, विकास और नई खोजों के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्राप्त होगा। गौरतलब है कि इस बार का आयोजन ‘‘डिजिटल स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक    दृष्टिकोण‘‘ विषय पर आधारित है, जो आयुर्वेद को नई तकनीकों से जोड़ने पर जोर देगा। इस चार दिवसीय आयोजन में साढ़े पांच हजार से अधिक भारतीय और तीन सौ पचास से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जो आयुर्वेद और स्वास्थ्य से संबंधित नवीनतम तकनीकों और शोध पर चर्चा करेंगे। इस दौरान, विशेष रूप से, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑगमेंटेड रियलिटी और ब्लॉकचेन जैसी नई तकनीकों को आयुर्वेद के साथ एकीकृत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

यह आयोजन आयुर्वेद के प्रसार के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरेगा और इससे भारतीय चिकित्सा पद्धतियों का वैश्विक प्रचार होगा। इस कार्यक्रम में आज से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय असेंबली का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमे दुनिया भर से विभिन्न देशों के आयुष के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान अमेरिका, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इटली, और अन्य देशों के विशेषज्ञ मिलकर आयुर्वेद के वैश्विक विस्तार के लिए रणनीतियाँ तैयार करेंगे। यह असेंबली न केवल आयुर्वेद की चिकित्सा पद्धतियों के बारे में विचार-विमर्श करेगी, बल्कि पूरी दुनिया में इसके महत्व को और भी प्रगति देगी।