मई 18, 2025 11:37 पूर्वाह्न

printer

देहरादून में विकास कार्यों के निस्तारण का कार्य 15 जून से पहले पूरा करने का निर्देश

देहरादून जिले में सड़कों पर चल रहे विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि 15 जून से पहले सभी विभाग अपने कार्य पूरे करें और सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों पर काम चल रहा है, वहां खुला गड्ढा, फैला मलबा या खुली तारें मिलीं तो संबंधित विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई के साथ प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।

उन्होंने विभागों को हिदायत दी कि विभागीय अधिकारी स्वयं कार्यों की निगरानी करें, न कि सिर्फ ठेकेदार को काम सौंपें। उन्होंने हर काम में पर्याप्त मैनपावर और मशीनरी लगाकर तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही सुरक्षा मानकों के पालन के साथ सड़कों पर खुदाई की अनुमति होगी। काम के दौरान बेरिकेडिंग, सुरक्षा इंतजाम और कार्य पूरा होने के तुरंत बाद मलबे की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला