अक्टूबर 29, 2024 3:34 अपराह्न

printer

देहरादून में रोज़गार मेले का आयोजन, 255 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्त युवाओं को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे। वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरियां देने के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। देश में 40 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। राजधानी देहरादून में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 255 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

 

देश के अलग अलग राज्यों में किया गया है रोजगार मेले का आयोजन केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नव-नियुक्त लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

 

आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन मॉड्यूल और 1400 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जो नव-नियुक्तों को विकसित भारत के निर्माण में प्रभावी सेवा के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला