केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग की ओर से देहरादून में राज्य स्तरीय कृषि गणना योजना के दूसरे और तीसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्धन ने कहा कि कृषि संगणना के आंकड़ों का उपयोग विभिन्न हित धारकों द्वारा विकास योजना, सामाजिक आर्थिक नीति निर्माण और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं की स्थापना के लिए किया जाता है। उन्होंने इस कार्यक्रम को कृषि के विकास और कृषकों के हित में बताया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कृषि संगणना की महत्व की जानकारी दी।
Site Admin | जून 29, 2024 4:30 अपराह्न
देहरादून में राज्य स्तरीय कृषि गणना योजना के दूसरे और तीसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
