मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 3:42 अपराह्न

printer

देहरादून में युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया

युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि युवा शक्ति से ही प्रदेश की प्रगति सुनिश्चित होगी। राज्य में युवा नीति और युवा आयोग के गठन का काम तेजी से चल रहा है। इस संबंध में अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पीआरडी जवानों के पंजीकरण और प्रोत्साहन राशि संबंधी और युवक एवं महिला मंगल दल को स्वावलंबी बनाने के संबंध में चर्चा की गई। श्रीमती आर्या ने कहा कि सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुरूप युवा नीति और युवा आयोग के गठन के लिए तेज गति से कम कर रही है और जल्द ही युवा आयोग धरातल पर नजर आएगा।

 

युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार ने पीआरडी जवानों के लिए की गई घोषणाओं में से अधिकांश घोषणाओं के शासनादेश सितंबर माह में निकला है। इसमें उनके चारधाम यात्रा के दौरान 50 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का भी शासनादेश जारी हुआ है। पोर्टल के माध्यम से पीआरडी जवानों को पंजीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है।