देहरादून में ‘मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखना‘ को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में नैनीताल, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चम्पावत, बिजनौर और शामली क्षेत्र के विद्यालयों के 80 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रदेश के समग्र शिक्षा के संयुक्त निदेशक कुलदीप गैरोला ने कहा कि मानकों को बच्चों तक पहुंचाना शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस कार्य में शिक्षकों की भूमिका अहम है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षक स्कूलों में जाकर बच्चों को मानकों के महत्व और विज्ञान से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे। वहीं, भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों तक मानकों में निहित विज्ञान का सार पहुंचाना है।