मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 12, 2024 2:55 अपराह्न

printer

देहरादून में भिक्षावृत्ति में लिप्त तीन बच्चों का किया गया रेस्क्यू

देहरादून में चाइल्ड हेल्पलाइन, सीडब्लूसी, प्रोबेशन टीम ने भिक्षावृत्ति में लिप्त तीन बच्चों को बल्लूपुर चौक से रेस्क्यू किया है। इनका मेडिकल कराने के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से तीनों को बालिका निकेतन भेज दिया गया।

 

गौरतलब है कि जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में भिक्षावृत्ति को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी के अधीन तैनात होमगार्ड, भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए बच्चों को रेस्क्यू करने में जुटे हैं।